

गो० श्री हित हरिवंश महाप्रभु जी
वंशी प्रेमावतार प्रेमवरूप रसिकाचार्य अनन्त श्री हित हरिवंश चंद्र महाप्रभु जु जो की निकुंज में श्री जुगल जोड़ी के अनंत प्रेम स्वरूप निज सखी श्री हित सजनी जु है । श्रीहित हरिवंश महाप्रभु जु श्रीजी की कृपा से धराधाम में रसिक संतों के कल्याण एवं अनन्या भक्तों को हित रसोपासना के सागर में डुबकी लगवाने के लिए प्रकट हुए । “ हित की यहाँ उपासना हित के हैं हम दस , हित विशेष रखता रहे चित नित हित की आस “ श्रीहित हरिवंश महाप्रभु जी एकमात्र संत हुए जिनका जन्म ब्रज में बाद ग्राम में हुआ ।
जब श्रीहित जु महाराज श्री राधावल्लभ लाल जु को लेकर श्रीधाम वृंदावन पधारे तब वृंदावन एक सघन वन था लता पता से घिरा हुआ , डाकू और जंगली जानवर के डर से वृंदावन कोई संधू संत रहते नहीं थे , उन्होंने श्रीहित राधावल्लभ लाल जी को सघन वन में लता पता के मध्य कुंज की स्थापना कर श्रीहित राधावल्लभ लाल जु को लाड लड़ाए ।
श्रीहित हरिवंश महाप्रभु जी ने छह : माह में ही श्रीजी की कृपा बल से श्री राधासुधानिधि ग्रंथ की रचना कर दिए जिनको लिपिबद्ध उनके ताऊ जी श्री नरसिंहश्रम जी ने किए । श्री हित हरिवंश महाप्रभु ने रसोनपासना का गुड़ निकुंज रस प्रसादी अन्य ग्रंथों में प्रदान किए - श्रीहित चौरासी जी , श्री स्फुट वाणी , श्री यमुनाकटाक्ष एवं अनन्या रचनाओं से रसिकों को निकुंज प्रेम रस की प्राप्ति करवाई जो की ब्रह्मा शुक आदि को भी दुर्लभ है।
ठा० श्री हित राधावल्लभ लाल जू
निभृत निकुंज विलासी अनन्य कोटि ब्रह्मांड के नायक ठा॰ श्री हित राधावल्लभ लाल जु को शंकर जी ने अपने इष्ट श्रीहित राधावल्लभ लाल जी को कई कोटि कल्पों तक अपने कैलाश पर्वत में सेवा किए , अपने भक्त के अपने सबसे प्रिय को मांगने पर श्री राधावल्लभ लाल की कृपा अपने भक्त पर प्रदान की जिनको जुगल प्रेम स्वरूप श्रीहीत हरिवंश महाप्रभु जी वृंदावन में शंकर जी की विधिवत रीति से श्री राधावल्लभ लाल जी को सेवा एवं लाड़ लड़ाए।
ये परंपरा आज भी राधावल्लभ लाल जी मंदिर में श्रीहीन हरिवंश महाप्रभु जी के वंशज द्वारा बिधि पूर्वक ठाट बाट से लाड़ लड़ाया जाता है । मंदिर के गर्भ गृह में केवल श्रीहीत हरिवंश महाप्रभु जी के वंशज श्रीहीत कुल के आचार्य स्वरूप ही प्रवेश एवं श्रीजी की निज सेवा की अनुमति है । जिन्हे सभी “ जै जै “ कह कर संबोधित करते है |


आचार्य श्री हित निमिष गोस्वामी जी महाराज
श्री राधावल्लभ संप्रदाय के प्रतिष्ठित आचार्य श्री हित निमिष गोस्वामी जी महाराज, एक गौरवशाली और दिव्य आचार्य परंपरा के संवाहक हैं। महाराज जी सुप्रसिद्ध आचार्य श्री हित प्रमोद चंद्र गोस्वामी जी महाराज के पौत्र तथा श्री हित आचार्य श्री हित मनमोहन लाल गोस्वामी जी महाराज के सुपुत्र हैं। इस प्रकार महाराज जी पीढ़ियों से चली आ रही ब्रज-भक्ति और राधावल्लभीय परंपरा का रास पान कराते हैं।
महाराज जी, भगवान श्रीकृष्ण के बंसी (वंशी) अवतार श्री हित हरिवंश महाप्रभु के वंशज हैं। श्री हित हरिवंश महाप्रभु ने ही वृन्दावन धाम में विश्वविख्यात श्री राधावल्लभ मंदिर की स्थापना की थी तथा स्वयं श्री राधावल्लभ लाल की अष्टयाम सेवा के द्वारा निरंतर आराधना की। उसी पावन परंपरा के अनुसार आज भी श्री राधावल्लभ लाल जी को श्रद्धा एवं विधिपूर्वक अष्टयाम सेवा अर्पित की जाती है।
श्री हित कुल वंश परंपरा के 19वें आचार्य के रूप में महाराज श्री हित निमिष गोस्वामी जी महाराज, अपने पूर्वज आचार्यों द्वारा स्थापित मर्यादा, साधना और सिद्धांतों का पूर्ण निष्ठा के साथ पालन कर रहे हैं। उनके आचार, विचार और उपदेशों में ब्रज की माधुर्य भक्ति, सरलता और रसिक परंपरा की स्पष्ट झलक मिलती है।
इसके अतिरिक्त, महाराज जी “वृन्दावन महिमामृत” की दिव्य एवं रसपूर्ण कथाओं के वर्णन के माध्यम से भक्तों को ब्रजधाम की महिमा, राधा–कृष्ण की अलौकिक लीलाओं और प्रेम-भक्ति के गूढ़ रहस्यों से परिचित कराते हैं। उनके उपदेश न केवल आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि साधकों को प्रिया–प्रियतम श्री राधावल्लभ लाल जी की निष्काम सेवा और भक्ति के पथ पर अग्रसर करते हैं।
महाराज जी के करुणामय मार्गदर्शन, सरल स्वभाव और आध्यात्मिक प्रेरणा से आज देश–विदेश में हजारों श्रद्धालु लाभान्वित हो रहे हैं। इसी कारण उनके अनेक शिष्य और अनुयायी हैं, जो उनके सान्निध्य में रहकर ब्रज-भक्ति और राधावल्लभ रस का अनुभव कर रहे हैं।
श्रीजी के चरणकमलों पर समर्पित सेवा मनोरथ
Services devoted at Shri Radhavallabh lal ji's Lotus Feet
राधावल्लभ संप्रदाय के मुख्य उत्सव
Major Festivals of the Radhavallabh Sampradaya
हित वृंदावन सहयोग फाउंडेशन
राधावल्लभी संप्रदाय के अन्य मुख्य मंदिर
Other Major Temples of the Radhavallabha Sampradaya
सोशल मीडिया दर्शन
Connect with us on Instagram












%20Paathoutsav%20(on%20Kartik%20Shukla%20Trayodashi).jpg&w=3840&q=75)








